इमरान खान, खंडवा/प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच प्रदेश के खंडवा में अचानक बारिश शुरू हो गई। आंधी तूफान के साथ बिजली भी चमकी। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से तीन बैलों की मौत हो गई। इधर मंदसौर में भी मौसम का मिजाज बदल गया। जिले के कुछ इलाकों में जमकर वर्षा हुई।

खंडवा में भीषण गर्मी के बीच बारिश

खंडवा में भीषण गर्मी के बीच शाम को अचानक तेज बारिश हुई और आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकी। बताया जा रहा है कि जिले के आदिवासी अंचल खालवा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बंधे तीन बैलों की मौत हो गई है। वहीं खालवा मार्ग पर आंधी-तूफान के चलते एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया है, जिससे रास्ता जाम हो गया है।

MP में भीषण गर्मी का कहर: डॉक्टरों की छुट्टियों रद्द, CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

खालवा थाना पुलिस ने पेड़ के टूटे हुए हिस्सों को साइड कर मार्ग को सुचारू किया गया। इसके साथ ही जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी बारिश हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।

मंदसौर में भी बदला मौसम का मिजाज

इधर, मंदसौर में भी मौसम अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिले के दलोदा, सीतामऊ सहित कई इलाकों में वर्षा हो रही है। नौतपा के दूसरे ही दिन बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बिजली कटौती के चलते एमपीईबी के मेंटेनेंस की पोल भी खुल गई।

‘जल ही जीवन है, केवल घोष वाक्य नहीं है’, CM मोहन बोले- 5 से 15 जून तक जल स्रोतों के संरक्षण-पुनर्जीवन के लिए चलेगा अभियान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H