शब्बीर अहमद भोपाल। लोकायुक्त कार्यालय में आगजनी पर सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे षड्यंत्र बताते हुए जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने नर्सिंग घोटाले को लेकर कहा कि फर्ज़ी डिग्री बांट रहे हैं लेकिन म,मरीज तोव असली हैं।
लोकायुक्त कार्यालय में आग पर राजनीति गरमाई
घोटाले, अपराधों और अहम सरकारी दफ्तरों में आगजनी की घटनाओं को लेकर सियासत गरमा गई है। लोकायुक्त कार्यालय में आग लगने के मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सतपुड़ा, वल्लभ भवन में पहले आग लग चुकी है। कई महत्वपूर्ण फाइलें जली। अब लोकायुक्त कार्यालय में आग लगी।
उमंग सिंघार ने आगे कहा, लोकायुक्त में सिंहस्थ घोटाले से संबंधित फाइलें रखी हुई थी। यह सारी बातें षड्यंत्र की ओर इशारा करती हैं। इसके निष्पक्ष रूप से जांच कराई जानी चाहिए। सरकार आग के बहाने फाइल गायब करना चाहती है तो यह षड्यंत्र है। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे रेप मर्डर जैसे अपराध, माफिया हमले कर रहे हैं। आम जनता परेशान है। बलात्कार अपराध माफियाओं के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार अगर कुछ नहीं कहना चाहती तो इसका मतलब है कि माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। सरकार घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बना देती है। लेकिन फाइलें धूल खाती रहती हैं। इन सब मामलों को हम विधानसभा में उठाएंगे।
नर्सिंग घोटाले मामले में सरकार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फर्जी कॉलेज, फर्जी डिग्री बांट रहे हैं लेकिन मरीज तो असली है। मरीज, आम परिवार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो छात्र-छात्रा नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्टूडेंट्स ने हमें बताया फीस के नाम पर मोटी रकम ली गई। लेकिन ट्रेनिंग के नाम पर हमें एक कमरे में बैठा दिया जाता है। नर्सिंग मामले में संचालकों के साथ अगर मंत्री अधिकारी भी लिप्त हैं तो कार्रवाई हो। देश के अंदर अराजकता का माहौल है। हम लड़ाई लड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक