आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी जोड़े पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि वे जात-समाज, परिवार के सारे बंधन को तोड़कर भोपाल से रीवा शादी करने कोर्ट पहुंचे। लेकिन उसके बाद कोर्ट में जो हुआ, प्रेमी युगल ने शायद इसकी कल्पना नहीं की होगी।   

बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें: पतंजली फूड्स, मैन्युफैक्चरिंग और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को नोटिस, कोर्ट ने मांगा जवाब

भोपाल के ऐस बाग के रहने वाले युवक-युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे वे शादी कर हमेशा के लिए एक होना चाहते थे। लेकिन इस शादी में युवती की परिजन रोड़ा बन रहे थे।इसकी वजह थी जाति , जी हां दरअसल युवक मुस्लिम समाज का था। जबकि युवती हिंदू समाज के ब्राह्मण परिवार से है। जिसकी वजह से यह शादी संभव हो पाना नामुमकिन था।  इसलिए प्रेमी-प्रेमिका ने भोपाल से विंध्य क्षेत्र के रीवा में कदम रखा और एक दूसरे का जीवन भर साथ देने के लिए एक  दूसरे का हाथ पकड़ कर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंचे। 

प्रशिक्षु पटवारी ने की आत्महत्या: शादी के 7 दिन पहले फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में कही ये बात

यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन जैसे ही वे शादी के लिए पेपर तैयार करवाने लगे तो उन्हें क्या पता कि न्यायालय परिसर में शादी करने के लिए जाति और समाज के लोग रोड़ा बनेंगे।  हुआ भी कुछ ऐसा ही। जैसे ही शादी के लिए युवक युवती अपना नाम बताने लगे तो अधिवक्ताओं ने शादी का विरोध करते हुए इस मामले से संबंधित थाना सिविल लाइन के पुलिस को अवगत कराया।  वहीं पुलिस को आता देख युवक मौका पाकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया। 

पुलिस की बर्बरता का VIDEO: महिलाओं और बच्चों को डंडे से पीटा, जमीन का कब्जा खाली कराने पहुंची थी प्रशासन की टीम

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने लाकर पूछताछ  शुरू कि, वहीं  इस मामले की सूचना पाकर सिविल लाइन थाने में बजरंग दल के लोग  भी पहूंच गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूवक और युवती का घर भोपाल  के ऐस बाग मे है। युवती के पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं और युवक ड्राइविंग का काम करता है। यूवक-युवती दोनो का घर एक दूसरे के अगल बगल में है और दोनों 6 साल से लिविंग रिलेशन में है। मुस्लिम समाज का युवक लड़की को बरगलाकर बहला फुसलाकर रीवा शादी करने के लिए लेकर आया है। बजरंग दल के लोगों ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के बाद ही सामने आएगा कि मामला क्या है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H