IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह केकेआर की तीसरी ट्रॉफी रही. एक तरफ केकेआर ने खिताब जीता तो दूसरी तरफ विराट कोहली और हर्षल पटेल ने ऑरेंज और पर्पल कैप में जलवा बिखेरा. आइए जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पूरे सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को न सिर्फ प्रभावित किया, बल्कि सबसे ज्यादा विकेट लेने में भी सफलता हासिल की.

बता दें कि पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 19.88 की औसत से 24 विकेट चटकाए. इस लिस्ट में केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 21 विकेट झटके. जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

POSPLAYERTEAMMATWKTSECONBBI
1Harshal PatelPBKS14249.733/15
2Varun ChakaravarthyKKR15218.043/16
3Jasprit BumrahMI13206.485/21
4T NatarajanSRH14199.054/19
5Harshit RanaKKR13199.083/24
6Avesh KhanRR16199.593/27
7Arshdeep SinghPBKS141910.034/29
8Andre RussellKKR151910.053/19
9Pat CumminsSRH16189.273/43
10Yuzvendra ChahalRR15189.413/11

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H