अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. देश को आज़ाद हुए 77 साल होने को हैं, लेकिन जातिगत भेदभाव मिटने का नाम ही नहीं ले रहा है. सरकार और प्रशासन जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लाख प्रयासों के बाद भी संकीर्ण मानसिकता के लोग आज भी ग्रामीण अंचलों में जातिगत भेदभाव करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक मामला एमपी के हरदा जिले से सामने आया है. जहां दलित जाति का होने के कारण नाई ने उसकी दाढ़ी कटिंग करने से इंकार कर दिया.

मामला जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के भादूगांव का है. यहां का रहने वाला दलित शक्ति सिटोले दाड़ी कटिंग करवाने गांव के ही तलाई टप्पर के पास नाई की दुकान पर गया. नाई ने दलित युवक से कहा कि “तू दलित समाज का है, इसलिए मैं तेरी दाढ़ी नहीं बनाऊंगा.” जिसके बाद युवक ने उसे ऐसा कहने से मना किया तो जाति सूचक शब्दों प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट की.

नाबालिग ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल होते ही घर पहुंची पुलिस, और फिर…

शक्ति सिटोले ने बताया कि मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत करने के बाद सैलून वाले ने मुझे धमकी दी कि ”तूने मेरी शिकायत की है. अपनी शिकायत वापस उठा ले नहीं तो ठीक नहीं होगा. मैं तो थाने में पैसे देकर छूट जाऊंगा. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.”

युवक को अर्धनग्न कर दी तालिबानी सजा: हाथ-पैर बांध कर प्लास्टिक के पाइप से पीटा, जूतों की पहनाई माला, घुटनों के बल बिठाकर पड़वाए पैर

पीड़ित ने सीएम से की शिकायत

शक्ति के मुताबिक, उसने हरदा SP कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी कोई संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित ने अब मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से की है. पीड़ित ने बताया कि सैलून वाला मेरे साथ ही नहीं गांव के अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह का दुर्व्यवहार करता है.

बड़ी खबर: इन अतिथि शिक्षकों को नहीं रखेगी सरकार, आदेश जारी

भीम आर्मी ने दी चेतावनी

बताया जा रहा है कि आसपास के 8 से 10 गांव के लोग भी इसकी प्रताड़ना से प्रताड़ित है और अपनी दाढ़ी कटिंग के लिए हंडिया या हरदा जाते हैं. पीड़ित ने कहा कि न्याय मिलने तक मैं अपनी दाढ़ी ने बनाऊंगा. वहीं भीम आर्मी नेता महेंद्र काशिव ने प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो भीम आर्मी SP कार्यालय का घेराव करेगी.

SP ने दिए जांच के आदेश

मामले को लेकर SP अभिनव चौकसे का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच DSP अफसर से करवा रहा हूं. जैसे भी नतीजे आएंगे न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी. अभी एक युवक की ही शिकायत मिली है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H