मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. MP weather Update: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (MP Heat Wave) का दौर जारी है. नौतपा (Nautapa 2024) का आज चौथा दिन है. जिसका असर दिखना शुरु हो गया है. प्रदेश का तापमान अर्धशतक के करीब पहुंच गया है. बढ़ते तापमान के कारण एमपी भट्टी की तरह तप रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान भिंड और निवाड़ी में 48.7℃ दर्ज हुआ. जबकि दतिया में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रदेश में तापमान ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के 20 साल के इतिहास में दूसरी बार इतना तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आज कई जिलों के लिए रेड अलर्ट (Heat Wave Red Alert) जारी किया है.

Read More: अभिनेत्री वाणी कपूर और राशि खन्ना ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना 

निवाड़ी के पृथ्वीपुर और भिंड जिले में अधिकतम तापमान सोमवार को 48.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि एमपी के इतिहास में 20 साल में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 13 मई 2022 और 14 मई 2022 को भिंड में तापमान 48.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.

सोमवार को दतिया दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. यहां तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि खजुराहो में 47.2, गुना में 47.2, दमोह में 47, शिवपुरी में 46 और भोपाल में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Read More: बड़ी खबर: इन अतिथि शिक्षकों को नहीं रखेगी सरकार, आदेश जारी

यहां लू का रेड अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तीव्र लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि शाजापुर में लू चलने का रेड अलर्ट है.

लू का येलो अलर्ट

Weather Update: विदिशा, रायसेन, सीहोर, खण्डवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, आगर मालवा, दमोह और राजधानी भोपाल में में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया की पगड़ी रस्म: राजमाता माधवी राजे की तेरहवीं पर ब्राह्मण भोज, पूर्वजों का लिया आशीर्वाद

इन जिलों में बारिश की संभावना Weather Update

IMD के मुताबिक, बुराहनपुर, बड़वानी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, मैहर में लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक के बारिश की संभावना है.

Read More: 14 स्कूल प्रभारियों को नोटिस, स्कूल बंद होने के बाद भी बांट रहे थे मध्याह्न भोजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H