Delhi Metro Fire: दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajeev Chowk Metro Station) पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. द्वारका से वैशाली जा रही ट्रेन के पेट्रोग्राफ में राजीव चौक स्टेशन पर चिंगारी के बाद आग लग गई. इससे स्टेशन पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की तरफ से इसकी पुष्टि की गई.

सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. मेट्रो के ब्लू लाइन रूट पर राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के पेंटोग्राफ में आग लग गई. घटना के समय ट्रेन रुकी हुई थी. आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. कई यात्री घटना का वीडियो बनाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो के इंजीनियरों ने आग को बुझाकर पेंटोग्राफ को बदला. वहीं, कुछ ही समय बाद ट्रेन के ऊपर पेंटोग्राफ में आग लगने का वीडियो वायरल होने लगा.

आखिर हुआ क्या था?

ट्रेन के पेंटोग्राफ में आग लगने की घटना की दिल्ली मेट्रो रेल निगम की तरफ से पुष्टि की गई. वायरल वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो ने कहा कि वीडियो के में जिसमें एक ट्रेन की छत से मामूली आग निकलती दिखाई दे रही है. यह स्पष्ट करना है कि यह घटना आज शाम लगभग 6:21 बजे राजीव चौक स्टेशन पर वैशाली की ओर जाने वाली एक ट्रेन से संबंधित है. डीएमआरसी ने आगे कहा कि मौजूदा घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग का मामला था. ऐसा कभी-कभी ओएचई और पेंटोग्राफ के बीच कुछ बाहरी सामग्री के फंसने के कारण होता है.

बड़े हादसे का कितना खतरा?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि इससे यात्रियों को कोई सुरक्षा खतरा या खतरा नहीं होता है. हालांकि, इस मामले में सटीक कारण की आगे जांच की जाएगी. दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि प्रभावित पेंटोग्राफ को तुरंत सेवा से बाहर कर दिया गया. इसके बाद ट्रेन के बाकी पेंटोग्राफ की जांत के बाद लगभग 5 के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इससे पहले ट्रेन के ऊपर लगी आग के बाद लोगों काफी पैनिक हो गए थे. वहीं, कई यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

पेंटोग्राफ क्या होता है?

पेंटोग्राफ एक यंत्र होता है. यह ट्रेन की छत पर लगा होता है. यह ट्रेन को तारों से करंट के जरिए कनेक्ट करता है. इसके जरिये ही ट्रेन के इंजन को बिजली मिलती है. ट्रेन चलते समय पेंट्रोग्राफ की मदद से ही तारों यानी ओवरहेड वायर (OHE) से रगड़कर चलती है. यह पेंटोग्राफ एयर प्रेशर से संचालित होते हैं.

Read More: 14 स्कूल प्रभारियों को नोटिस, स्कूल बंद होने के बाद भी बांट रहे थे मध्याह्न भोजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H