मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (MP Heat Wave) का दौर जारी है. नौतपा (Nautapa 2024) का आज चौथा दिन है. जिसका असर दिखना शुरु हो गया है. बढ़ते तापमान के कारण एमपी भट्टी की तरह तप रहा है. इसी बीच भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बड़ा फैसला लिया है.
भीषण गर्मी को देखते हुए आज से राजधानी भोपाल के 14 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) की टाइमिंग (Timing) आधी होगी. 110 सेकंड वाला रेड सिग्नल अब 55 सेकंड का होगा. वाहन चालकों को अधिक समय तक चौराहों पर नहीं रुकना होगा.
भोपाल के इन चौराहे पर मिलेगी राहत
रोशनपुरा, लालघाटी, ज्योति चौराहा, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा टर्निग, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और व्यापम चौराहा पर रेड सिग्नल की टाइमिंग आधी होगी.
अर्धशतक के करीब पहुंचा एमपी का पारा
गौरतलब है कि प्रदेश का तापमान अर्धशतक के करीब पहुंच गया है. सबसे ज्यादा तापमान भिंड और निवाड़ी में 48.7℃ दर्ज हुआ. जबकि दतिया में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को प्रदेश में तापमान ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के 20 साल के इतिहास में दूसरी बार इतना तापमान दर्ज किया गया है. भोपाल में भी 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
भोपाल में लू चलने का येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तीव्र लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि शाजापुर में लू चलने का रेड अलर्ट है. वहीं राजधानी भोपाल में में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.