दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित आई मंत्रा अस्पताल में आग लग गई. आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की 5 फायर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. गनीमत रही कि मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि दूसरी मंजिल पर सारा सामान जलकर राख हो गया.

आग अस्पताल के 2 फ्लोर पर आग लगी थी. समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया. किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है. अस्पताल में आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं है. शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि AC में आग लगी थी और इसके बाद यह पूरे फ्लोर पर फैल गई. फर्नीचर अन्य सामाना जल गया.

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब शनिवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की जान चली गई. विवेक विहार के बेबी केयर अस्पताल में आग के बाद दिल्ली सरकार अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच में जुटी है. इस बीच एक और घटना ने चिंता बढ़ा दी है.