शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त (Lokayukta) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। संपदा प्रबंधक (Property Manager) और लिपिक (Clerk) को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्लॉट की रजिस्ट्री करने के एवज में 4 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, 24 मई को आवेदक राहुल जैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर फेस 5 में प्लॉट आवंटित हुआ है। जिसकी रजिस्ट्री करने के एवज में संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे और लिपिक रजत पवार 4000 की रिश्वत मांग रहे हैं।

लोकायुक्त की कार्रवाईः महिला कर्मचारी से रिश्वत लेते सफाई दरोगा गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने प्रॉपर्टी मैनेजर निर्मला निकोसे और क्लर्क रजत पवार को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की और धारा 120 बी भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

चिंदी चोर बाबूः 12 सौ रुपए रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, इस काम के लिए किसान से मांगी थी घूस

इस कार्रवाई के दौरान संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक ट्रैपकर्ता अधिकारी, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक अवध वाथवी और आरक्षक संदीप कुशवाह शामिल रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H