Nandan Denim Ltd Share: मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. 12.16 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 6 अंक ऊपर 75,398 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 9 अंक ऊपर 22942 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. शेयर बाजार में तेजी के बीच निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में तेजी देखी गई, जबकि निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई.

नंदन डेनिम शेयर की कीमत

शेयर बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को जींस बनाने वाली माइक्रो कैप कंपनी नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरों में करीब 15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 43 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर लगभग 616 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 48.60 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 18.1 रुपये है.

नंदन डेनिम लिमिटेड ने बेहतरीन तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना संकट के दौरान 17 अप्रैल 2020 को 4.85 रुपये के निचले स्तर से अब तक नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 800 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. 31 मई 2019 को नंदन डेनिम के शेयर 15.17 रुपये के स्तर पर थे जहां से निवेशकों को 174 फीसदी का रिटर्न मिला.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी डेनिम कंपनी

वर्ष 1994 में स्थापित नंदन डेनिम लिमिटेड दुनिया की चौथी सबसे बड़ी डेनिम फैब्रिक निर्माण कंपनी है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि शुद्ध मुनाफा 881 फीसदी बढ़कर 27.11 करोड़ रुपये हो गया है. इसी वजह से मंगलवार को नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरों में बंपर तेजी दर्ज की गई है. नंदन डेनिम लिमिटेड में प्रमोटर की हिस्सेदारी करीब 65 फीसदी है.

मार्च तिमाही के नतीजे शानदार

नंदन डेनिम लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि पिछले वित्त वर्ष में कुल आय 2044.67 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 2038.37 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 44.96 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 53 लाख रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय 579.12 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 462.57 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 457.15 करोड़ रुपये थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H