देश भर में भीषण गर्मी की वजह से कई सालों का रिकॉर्ड टूट रहा है। इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी इस तपिश को झेल नहीं पा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में हीटवेव से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मुरैना जिला में वृद्ध शख्स घर से सामान खरीदने के लिए बाजार के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही अचेत होकर गिर पड़े। तेज तापमान की वजह से उनकी चमड़ी भी जलने लगी थी। वहीं राजगढ़ में लू की वजह से 2 लोगों की जान चली गई है। 

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रचंड गर्मी के तेवर देखने मिले हैं जहां एक गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक श्रीनिवास राठौड़ घर से बाजार के लिए निकले थे। इसी दौरान वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान बाजार में खड़े लोग और पुलिसकर्मी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शोभाराम मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण वृद्ध की मौत हुई है और उसकी चमडी भी जलने लगी थी। 

बता दें कि मुरैना में 47 डिग्री तापमान है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है। हीटवेव की जद में आने वाले अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं जिसकी वजह से हॉस्पिटल में बिस्तर की संख्या कम पड़ गई है।

 राजगढ़ में लू की चपेट में आने से 2 की मौत

शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश का राजगढ़ जिला भी भट्टी की तरह तप रहा है। जिले में पारा 46 डिग्री के पार हो गया है। आलम यह है कि लोगों ने दोपहर में अपने घरों से ही निकलना बंद कर दिया है। इस बीच लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। राजगढ़ की सड़के दिन में कुछ इस तरह से वीरान है जैसे लॉकडाउन लग गया है। लोगों का कहना है कि पहली बार इस तरह की गर्मी देख रहे हैं। जिसकी वजह से सभी काम प्रभावित हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H