हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) में दो महिलाएं आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले। एक दूसरे को बाल पकड़कर खींचती रहीं। वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद वकील बीच बचाओ करते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि नाबालिग की शादी को लेकर दो पक्षों में दंगल शुरू हो गया था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इंदौर जिला कोर्ट में एक नाबालिग की शादी कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दो महिलाएं लड़की की उम्र को लेकर आपस में भिड़ गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई और एक दूसरे के बाल पकड़कर खिंचना शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर लात घूंसे चले।

मजिस्ट्रेट को जूतों की माला पहनाने की कोशिश: फैसले से नाराज होकर पिता-पुत्र ने की हरकत, कोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल

डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने बीच बचाव किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर एमपी रोड पुलिस कोर्ट पहुंची और दोनों को थाने लेकर गई। वहीं मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उपजेल के सिपाही की संदिग्ध मौत: सरकारी आवास में मिला शव, जेलर पर प्रताड़ित करने का आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H