Sony ने भारत में सोमवार को एक इवेंट आयोजित किया, जिसमें अपने कुछ प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें न्यू रेंज के हेडफोन और स्पीकर्स को पेश किया है. यह म्यूजिक लवर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होंगे. इस न्यू सीरीज का नाम Ult Power Sound है, जिसमें तीन ब्लूटूथ इनेबल स्पीकर्स और वायरलेस हेडफोन है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह Powerful Deep Bass है.
सोनी ने ये सीरीज जर्मनी के अवॉर्ड विनिंग Peso Pluma सिंगर के साथ तैयार की है, जिसमें Ult Tower 10, Ult Field 7, Ult Field 1 और Ult Wear जैसे प्रोडक्ट के नाम शामिल हैं. लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट में UlT नाम का बटन दिया है. इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल क्लिक में बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है.
Sony ULT Field 1
Sony ULT फ़ील्ड 1 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसको आप चलते-फिरते यूज कर सकते हैं. यह 12 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और IP67 जल और धूल प्रतिरोध के साथ आता है. काले, ऑफ-व्हाइट, फ़ॉरेस्ट ग्रे और नारंगी रंगों में उपलब्ध है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में इको कैंसिलिंग तकनीक के साथ एक बिल्ट इन माइक्रोफ़ोन शामिल है. ULT फील्ड 1 की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है.
Ult Tower 10
सोनी के ये स्पीकर एक पार्टी स्पीकर है जो यूएलटी पावर साउंड के साथ आते है, कंपनी के मुताबिक, ये टेक्नोलॉजी एक्सेप्शनल बास के लिए लो-एंड फ्रिक्वेंसी को बढ़ाती है. यूएलटी ऑप्शन के साथ यूजर्स डीप, लो फ्रिक्वेंसी वाले बास और ज्यादा पावरफुल बास के बीच सलेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 89,990 रुपये है.
Ult Field 7
सफर के दैरान इंटरटेनमेंट चाहने वालों के लिए डिजाइन किया गया, सोनी यूएलटी फील्ड 1 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जो 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. IP67 पानी और डस्ट रेसिस्टेंसी ऑफर करता है. ब्लैक, ऑफ-व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रे और ऑरेंज कलर में मिलने वाले , स्पीकर इको कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी के साथ बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ आता है इसकी कीमत 10,990 रुपये है.
Ult Wear
यूएलटी वियर सोनी के लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन – यूएलटी वियर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो बास पसंद करते हैं. पर्सनलाइज्ड ईक्यू, 260 रियलिटी ऑडियो और नॉइज कैंसलेशन के सपोर्ट के साथ मिल रहे हैं, नए हेडफोन नए अल्ट बटन के साथ भी आता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये 16,990 रुपये है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक