कुंजबिहारी साहू, जांजगीर-चांपा। नगर पंचायत खरौद के सीएमओ का अजीबो-गरीब आदेश, खासे सुर्खियों में है. सीएमओ ने स्कूलों के शौचालय को ‘सार्वजनिक शौचालय’ बनाने और शौचालय के निगहबानी करने कर्मचारी तैनात करने का आदेश स्कूल के प्रभारियों को दिया है.
सीएमओ का यह आदेश शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को भी अव्यवहारिक लग रहा है, क्योंकि स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेगा. खास बात यह है कि लिखित आदेश 26 जुलाई का है, लेकिन सार्वजिक शौचालय बनाने का मौखिक आदेश एक माह पहले का है, लेकिन इतने दिनों में खरौद के 10 स्कूलों के शौचालय में कोई भी नागरिक शौच के लिए नहीं पहुंचा है.
अब मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएमओ, आदेश को सुबह-शाम 2-2 घंटे का बता रहे हैं, जबकि आदेश में इसका कोई जिक्र नहीं है. अहम बात है कि स्कूलों के शौचालय को ‘सार्वजनिक शौचालय’ बनाने की जानकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है.
बताया जा रहा है कि खरौद नपं में ओडीएफ की टीम आने वाली है, जिन्हें दिखाने यह सब कागजों में किया जा रहा है. स्कूल प्रभारियों को यहां तक कहा गया है कि यह सब ओडीएफ टीम के निरीक्षण तक ही है. ऐसे में नपं खरौद को ‘खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ’ घोषित कराने, प्रशासन की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है. फिलहाल, सीएमओ का यह आदेश खासा सुर्खियों में है. अब देखने वाली बात होगी कि मामले की जानकारी, शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचती है तो वे इस अजीबो-गरीब आदेश को लेकर क्या संज्ञान लेते हैं ?, सीएमओ, नपं खरौद