राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ सागर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचे। सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी हरसंभव मदद की बात कही। सरकार ने पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने का फैसला किया है। सरकार मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि 4,12,500 बैंक खाते में जमा होगी। शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि ‘सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। परिवार हर तरह की संभव मदद की जाएगी। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके भी निर्देश हैं।’ सीएम ने कहा कि लोगों ने गांव में चौकी की मांग की है। पुलिस चौकी बनाई जाएगी। राहुल गांधी के फोन से बात करने और कांग्रेस के सरकार पर हमलों को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह के मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, सागर जिले में पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित लड़की के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रही थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक