कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश समेत ग्वालियर में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही है. इंसान, जानवर ही नहीं अब तो बिजली के ट्रांसफार्मरों को भी कूलर की ठंडी हवा देनी पड़ रही है. जी हां… ग्वालियर में कुछ ऐसे ही हालात बन गए हैं, गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा है. इस लोड के चलते ट्रांसफार्मर का हीटिंग टेंपरेचर 80 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचते ही ट्रिप होने लगा है.

लगातार बिजली ट्रिपिंग की परेशानी से निजात पाने और भीषण गर्मी के बीच लोगों को बिजली की समस्या से राहत देने विद्युत विभाग ने शहर के 60 से ज्यादा विद्युत सब स्टेशनों के बिजली ट्रांसफार्मर पर बड़े कूलर लगाए हैं. कूलर की ठंडी हवा के जरिए इनके हीटिंग टेंपरेचर को मेंटेन कर बिजली ट्रिपिंग की समस्या रोकने के लिए काम किया जा रहा है.

दरअसल, मामला फूलबाग स्थित विद्युत सब स्टेशन का है. जहां ट्रांसफार्मर की कूलिंग के लिए कूलर लगाए गए हैं. बिजली विभाग का कहना है कि 75 डिग्री से ऊपर तापमान निकलता है तो ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए व्यवस्था करनी ही पड़ती है, क्योंकि ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री पर पहुंचते ही वह ट्रिपिंग मोड पर आ जाता है.

पिछले साल भी ऐसी व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस बार पहला ऐसा मौका है. जब सभी सब स्टेशनों पर यह व्यवस्था की गई है. यूं तो ट्रांसफार्मर के अंदर अपना एक कूलिंग सिस्टम होता है, लेकिन बाहर जो टेंपरेचर 47 से 48 डिग्री पर पहुंच रहा है इसके चलते ट्रांसफार्मर का हीटिंग लोड बढ़ रहा है. जिसे इस कदम से मेंटेन कर विद्युत सप्लाई को व्यवस्थित किया जा रहा है.

घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म: पीड़िता की हालत नाजुक, आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H