राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री टच कर रहा हैं. मंगलवार को मुंगेशपुर में पारा 49.9 डिग्री तक पहुंच गया. इस भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कुछ अहम आदेश दिए हैं.
LG वीके सक्सेना का क्या-क्या आदेश
दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लेबर एवं श्रमिकों के लिए दोपहर 12-3 बजे सवेतन छुट्टी रखने के आदेश दिए. इतनी भीषण गर्मी में ‘समर हीट ऐक्शन प्लान’ पर कोई कदम नहीं उठाए जाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की आलोचना की. वीके सक्सेना ने कहा कि DDA 20 मई से ही ऐसा कर रहा है लेकिन ‘आप’ सरकार के तहत आने वाली DJB, PWD, MCD अब तक ऐसा नहीं कर रहीं.
LG वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उप्लब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्होंने दिल्ली के बस स्टैंडों पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश जारी किए हैं.
दिल्ली का हाल बेहाल
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी में कहा कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. सुबह साढ़े 8 बजे हवा में नमी का स्तर 43 फीसदी था. शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है. IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने लू के कारण ‘संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी’ बरतने का आग्रह किया है. बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है. शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंता का विषय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक