शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में बुधवार को चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें रवि भदोरिया, राहुल राज, जुगल किशोर शर्मा और ओम गोस्वामी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां सीबीआई ने आरोपियों की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने पुलिस रिमांड की इजाजत देते हुए आरोपियों को 1 जून तक फिर से रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले सीबीआई को 13 आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड की समय सीमा आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया।
सीबीआई ने कुल 23 लोगों को नर्सिंग रिश्वत मामले में आरोपी बनाया है। जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 13 आरोपियों में से 9 आरोपियों को मंगलवार देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। वहीं आरोपी रवि भदौरिया को कोर्ट ने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी है। अंतिम संस्कार में शामिल करवा कर पुलिस फिर से रवि भदौरिया को लेकर भोपाल लौटेगी। अंतिम संस्कार के वक्त पूरे समय रवि भदोरिया के हाथ में हथकड़ी लगी रहेगी।
शिकायतकर्ता ने बताया आरोपियों से जान का खतरा
गिरफ्तार 13 आरोपियों में से चार आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई है। याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने जमानत की याचिका पर 31 मई को सुनवाई करने का फैसला लिया है। जमानत याचिका पर नर्सिंग घोटाले के शिकायतकर्ता रवि परमार ने आपत्ति जताई है। रवि परमार का कहना है कि अगर आरोपियों को जमानत मिलती है तो आरोपी सबूत के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और उनको भी जान का खतरा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक