सुकेत। देशभर में नौतपा का आज पांचवा दिन है। देश के अलग-अलग राज्यों में तापमान अपना सालों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वहीं कई राज्यों में गर्मी के कारण लोगों की मौतें भी हो रही हैं। राजस्थान के सुकेत में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बुधवार को दो नवजात शिशुओं ने गर्मी के कारण दम तोड़ दिया।
चिकित्सा कर्मियों ने खुद को लगा रखे थे प्रसूता वार्ड के कूलर
जानकारी के अनुसार, सुकेत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 26 मई को दो प्रसूताओं के नवजात बच्चों ने गर्मी से दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के हाल कोटा स्टोन फैक्ट्री सुकेत की निवासी प्रसूता सपना दरबार सिंह और लक्ष्मीपुरा की निवासी सविता मिथुन, दोनों प्रसूताओं ने जीवित बच्चों को जन्म दिया था। सपना के बच्चे की पल्स चल रही थी, लेकिन सुकेत अस्पताल से इनको झालावाड़ रिफर कर दिया गया। जबकि सविता के बच्चे ने सुकेत अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
बता दें, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार की ओर से प्रसूताओं के लिए वार्ड को मिले कूलरों को अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने अपने केबिनों में लगा रखे थे। जिसके कारण 2 नवजातों की मौत हो गई।
प्रसूता वॉर्ड में 2 कूलर थे : अस्पताल प्रबंधन
इस मामले में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान कहा कि दोनों डिलिवरियां हुई थीं, उनको सुबह ही रिफर कर दिया गया था, उनमें एक शिशु दिव्यांग था। रिफर करने के बावजूद भी परिजन दूसरे अस्पताल नहीं ले गए। यही उनही मृत्यु का कारण रहा। प्रसूता वार्ड में दो कूलरों की व्यवस्था थी। ग्रामीणों के कहने पर दो कूलरों की व्यवस्था और की गई है।
यह भी पढ़ें : Neet-UGC के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर, Answer Key और रिस्पॉन्स शीट जल्द होगी जारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक