MP Crime News: मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में धार जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 48 हजार रुपए जब्त किए हैं। इधर, देवास जिले में पुलिस ने अवैध तरीके शराब की तस्करी करने वाले 2 नाबालिग को पकड़ा और 37 पेटी शराब जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामलों में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
धार में तीन लोग जुआ खेलते पकड़ाए
रेणु अग्रवाल, धार। जिले की धामनोद थाना पुलिस ने बीती 3 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धानी के पलास होटल के पास हार जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से, ताश के पत्ते, 48 हजार, 5 मोबाइल और कार समेत करीब 20 लाख माल जब्त किया है। पुलिस की मानें तो इस मामले में जितेंद्र, परशुराम और इसरार को पकड़ा गया है, जो कि अन्य जिले के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
देवास में शराब तस्करी करते नाबालिग पकड़ाए
राहुल परमार, देवास। जिले की नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को पकड़ा है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नाबालिग कार से शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को रोकने के प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोका। पुलिस ने उनका पीछा किया।
इस दौरान उन्होंने एक खेत में कार उतार दिया और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकलवाया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने कार से 34 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बीयर जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक