इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घर में फांसी के फंदे पर नवविवाहिता की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में मृतिका परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकुरिया मोहल्ले की है। जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विपिन अहिरवार की पत्नी भारती वर्मा की घर पर फंदे से लटकती लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। उनका आरोप है कि दहेज प्रताड़ना और शव के चलते बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है।

बेटा-बेटी और बहू ने की पिता की हत्या: पुलिस को बताया हादसे में गई जान, पोस्टमार्टम ने खोला राज

बता दें कि एक साल पहले ही विपिन अहिरवार और भारती वर्मा की शादी हुई थी। इस मामले में पति का कहना है कि घटना के वक्त वह काम पर गया था, परिजनों की सूचना पर घर पहुंचा। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, इस मामले में मर्ग कायम कर ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है।

लू लगने से भाई-बहन की मौत, बीच रास्ते में अचानक बिगड़ी तबीयत  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H