
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में दलित और आदिवासी विधायकों को शामिल किया गया है।
काउंटिंग से पहले घबराई कांग्रेस! विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग, PCC चीफ ने लगाया ये आरोप
उमंग सिंघार की गठित की गई कमेटी पिछले 1 साल में दलित और आदिवासी पर हुए अत्याचार की रिपोर्ट तैयार करेगी और पार्टी को सौंपेगी। कमेटी में पांच विधायक रहेंगे जिसमें बाला बच्चन, फुंदेलाल मार्को, फूल सिंह बरैया, सोहन वाल्मीकि, झूमा सोलंकी सदस्य हैं। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि सागर जिले में हाल ही में
पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित लड़की के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक