शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सियासत तेज होती जा रही है। दलित परिवार के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं हत्या है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
बुधवार को महिला कांग्रेस ने सागर के खुरई में हुई दलित परिवार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने आरोप लगाया कि अंजना अहिरवार की मौत हादसा नहीं हत्या है। पटेल ने खुरई तहसील के बरोदिया नोनागिर गांव में 9 महीने पहले एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े दबंगों, रसूखदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के संबंध में अवगत कराया।
दबंगों के कारण जीवनयापन करना कठिन- महिला कांग्रेस अध्यक्ष
विभा पटेल ने कहा कि दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार किसी भी प्रगतिशील और सभ्य समाज के लिए चिंताजनक हैं। मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ गए हैं। सामाजिक न्याय के बड़े-बड़े दावों के बावजूद दलितों के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है। सागर जिले की तहसील खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में जो घटना हुई है उसके लिए भाजपा से जुड़े रसूखदार जिम्मेदार हैं। दबंगों के कारण दलितों का जीवनयापन करना कठिन हो गया है।
पुलिस का रवैया सौतेला जैसा
उन्होंने आगे कहा कि इनके दमन, यौन शोषण, क्रूर व्यवहार, असम्मानजनक और अभद्र भाषा की टिप्पणियां, जाति सूचक शब्दों के उपयोग से दलित वर्ग सहमा हुआ है। डरा हुआ है। इन लोगों का आतंक इतना है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस के सामने सच बोलने को तैयार नहीं है। वहीं सत्ता पक्ष के कथित दबाव में पुलिस का रवैया भी सौतेले जैसा है। दलितों को पुलिस से संरक्षण, न्याय, सुरक्षा, सहानुभूति मिलना तो दूर उल्टे झिड़कियां मिल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक