भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी परिवार के मुखिया ने 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बाद में उसने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचे। इंदौर नगर निगम में एक और फर्जीवाड़ा का मामला संज्ञान में आया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर (MP TOP NEWS)…
8 लोगों की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली. पढ़े पूरी खबर
Sagar Murder Case: पीड़ित परिवार से मिले CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचे। सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी हरसंभव मदद की बात कही। सरकार ने पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने का फैसला किया है। सरकार मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि 4,12,500 बैंक खाते में जमा होगी। शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी। पढ़े पूरी खबर
Jabalpur Double Murder Case: हिरासत में नाबालिग बेटी
मिलेनियम रेलवे कॉलोनी में हुए रेल कर्मचारी और उनके मासूम बेटे के खौफनाक हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है। हत्याकांड के बाद से ही लगातार पुलिस को चकमा देती आ रही रेल कर्मचारी की नाबालिग बेटी को हरिद्वार से खोज निकाला है। काया विश्वकर्मा को उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसे लेने के लिए जबलपुर एसपी ने पुलिस की एक टीम हरिद्वार रवाना कर दी है, जो संभवत लड़की को लेकर कल तक जबलपुर पहुंचेगी। जिसके बाद लड़की से पूछताछ की जाएगी। पढ़े पूरी खबर
लू लगने से भाई-बहन की मौत
ग्वालियर की भीषण गर्मी और नौतपा में 48 डिग्री टेम्प्रेचर मौत बनकर टूट रहा है। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के साथ भी गर्मी और लू से होने वाली मौतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला ग्वालियर उपनगर के रमटापुरा का है। जहां एक मजदूर परिवार पर नौतपा का कहर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है। नाबालिग भाई बहन ने भीषण गर्मी में देखते ही देखते अपनी जान गंवा दी। पढ़े पूरी खबर
जुलाई से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। डॉ मोहन यादव की सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा। आर्थिक सर्वेक्षण और विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसे लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। 10 जून तक वित्त मंत्री के बजट भाषण के लिए सभी विभागों से प्रमुख उपलब्धियां मांगी गई है। पढ़े पूरी खबर
इंदौर नगर निगम में एक और फर्जीवाड़ा
इंदौर नगर निगम में ड्रेनेज विभाग में फर्जी बिल का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, इस बीच एक और फर्जीवाड़े का मामला सामने आ गया है। एमजी रोड पुलिस ने तीन निजी कंपनी के संचालकों पर 4 करोड़ रुपए के फर्जी बिल लगाने का प्रकरण दर्ज किया है। तीनों फरार आरोपियों पर पहले से ही अन्य मामले भी दर्ज हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पढ़े पूरी खबर
अक्षय बम को हाईकोर्ट से मिली जमानत
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट से अक्षय कांति बम को अग्रिम जमानत मिल गई है। धारा 307 के केस में जिला कोर्ट ने अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 8 मई को इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष अक्षय बम ने अग्रिम जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया था। पढ़े पूरी खबर
रेलवे ट्रैक पर वेल्डिंग बेल्ट से टकराई वंदे भारत
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वंदे भारत ट्रेन हादसे से बाल-बाल बच गई। मुरैना स्टेशन के पास ट्रेन ट्रैक पर वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई। तेज धमाका होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पढ़े पूरी खबर
नर्सिंग की छात्रा से 3 दिनों तक गैंगरेप
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नर्सिंग की एक आदिवासी छात्रा से (Gang Rape of Tribal Girl) चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा को नौकरी लगवाने के बहाने ले गए चार लोगों ने कार में नशीला पदार्थ दिया, जिससे वो बेहोश हो गई. बेहोशी के दौरान बदमाशों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in a Moving Car) की वारदात को अंजाम दिया. पढ़े पूरी खबर
ग्वालियर में धारा 144 लागू
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में गर्मी को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। दोपहर में कोचिंग संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य (Health) और जीवन सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पढ़े पूरी खबर
एक्शन में मोहन सरकार, 111 अफसरों को शो-कॉज नोटिस जारी
नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ मोहन सरकार की कार्रवाई जारी है। निरीक्षण करने वाले 111 अफसरों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट मानक स्तर की दिए जाने का कारण पूछा गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक