हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खजराना क्षेत्र से 19 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। जो अंडरगारमेंट्स में ड्रग्स रखकर लोगों को सप्लाई करने का काम कर रहे थे।खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि जोन 2 के अलग-अलग थानों का बल लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। जो ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई थी।

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला: रेलवे सफाई कर्मचारी की सुझबूझ से बची जान, अस्पताल में भर्ती

अंडरगारमेंट्स के अंदर छुपाकर ड्रग्स की सप्लाई

टीम को टास्क दिए गए और सभी जगह पर पहुंचने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एक साथ दबिश दी गई। जहां से पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम कर रहे थे। आरोपी अंडरगारमेंट्स के अंदर ड्रग्स छुपा कर रखते थे और ग्राहक आने के बाद उसे बेच दिया करते थे। पकड़े गए सभी 19 आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह यह ड्रग्स कहां से ला रहे थे और किन लोगों को यह ड्रग्स मुहैया कराते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H