T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है. 5 जून को उसे आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इस मुकाबले पर सबकी नजर होगी, क्योंकि हर कोई चाहता है कि टीम इंडिया की जीत के साथ इस अभियान का आगाज करे, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि आयरलैंड टीम में 3 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम की नींद उड़ा सकते हैं.

क्रिकेट पंडित दावा कर रहे हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि हाल में पाकिस्तान को टी20 मैच हराने वाली आयरलैंड टीम में 3 ऐसे स्टार क्रिकेटर हैं, जो भारत पर भारी पड़ सकते हैं. अगर यह अपने रंग में दिखे तो मैच भी जिता सकते हैं.

  1. जॉर्ज डॉकरेल

31 साल का यह सीनियर ऑलराउंडर इस विश्व कप में धमाल मचाने को तैयार हैं. वे गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हैं. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी पहले भी ब्लू टीम को गहरे जख्म दे चुका है. साल 2011 के वनडे विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपने 1 ही ओवर में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को LBW करके सभी को चौंका दिया था. जॉर्ज डॉकरेल के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता भी है.

जॉर्ज डॉकरेल का करियर

वनडे वर्ल्ड कप 2011 में डॉकरेल ने टीम इंडिया के खिलाफ 10 ओवरों में 49 रन खर्च करके 2 शिकार किए थे. वे आयरलैंड के लिए 135 मैचों की 93 पारियों में 22.95 की औसत से 83 विकेट निकाल चुके हैं. 88 पारियों में 19.73 की औसत से 1085 रन भी बनाए हैं. वो अपनी टीम को निचले क्रम में आकर बल्ले से अहम योगदान देते हैं.

  1. पॉल स्टर्लिंग

टी20 क्रिकेट का अपार अनुभव रखने वाले इस दिग्गज के हाथ में टीम की कप्तानी है. वे दुनिया भर के टी20 लीग खेलते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. अगर टीम इंडिया के खिलाफ स्टर्लिंग का बल्ला चला तो वो अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. वे बल्ले के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

पॉल स्टर्लिंग का करियर

पॉल स्टर्लिंग ने अब तक आयरलैंड के लिए 142 टी20 मुकाबलों की 141 पारियों में 27.4 की औसत से 3589 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में वो 1 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135.43 का है, जबकि  41 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 32.35 की औसत से 20 विकेट भी निकाले हैं.

  1. जोशुआ लिटिल

युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटल अपनी कातिलाना गेंदबाजी को लेकर फेमस हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ के लिए पहचान रखता है. वे आईपीएल में खेलने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर भी हैं. खास बात ये है कि वो गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला में माहिर हैं, जिससे बल्लेबाजों को फंसाते हैं.

जोशुआ लिटिल का करियर

जोशुआ लिटिल ने अपने करियर में अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान 65 पारियों में 23.26 की औसत से 78  विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि जोशुआ ने 7.45 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. जिसे टी20 फॉर्मेट में खराब नहीं कहा जाएगा.