इदरीस मोहम्मद, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होगी। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा इंतजाम सहित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान पन्ना, पवई एवं गुनौर विधानसभा और खजुराहो लोकसभा अंतर्गत सभी आठ विधानसभा के डाक मतपत्र के गणना पक्ष में की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता सहित ड्यूटीरत शासकीय सेवकों के आने जाने, विभिन्न कक्षों का जायजा लेकर आयोग के निर्देशानुसार मतगणना प्रक्रिया संपादित कराने के लिए निर्देशित किया। संचार, बिजली,एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम की तैनाती, साफ-सफाई, छाया व पेयजल की व्यवस्था, चलित शौचालय, भोजन व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, टेंट, कन्ट्रोल रूम, कम्युनिकेशन कक्ष, मीडिया सेन्टर, पार्किंग व्यवस्थाओं का अवलोकन कर मतगणना के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा। मतगणना परिसर में मुख्य गेट से अलग-अलग व्यक्तियों के आगमन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, डिप्टी कलेक्टर आलोक मार्को एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक