Mazagon Dock’s Profit: सरकारी जहाज निर्माण कंपनी मझगॉन डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में साल-दर-साल (YoY) आधार पर दोगुना होकर 663 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 326 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 12.11 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनियां मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे लाभांश कहते हैं। मझगांव डॉक ने अपने चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए।
मझगॉन डॉक ने पिछले एक साल में 321.88% रिटर्न दिया
मझगॉन डॉक का शेयर आज 11.10% बढ़कर 3,374 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 321.88% का रिटर्न दिया है। मझगॉन डॉक के शेयर 12 अक्टूबर 2020 को बाजार में लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस 145 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, इसकी लिस्टिंग 190 रुपये पर हुई थी।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 73.09% बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2024 में मझगॉन डॉक का मुनाफा 73.09% बढ़कर ₹1,936.97 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा ₹1,119.03 करोड़ था।
पूरे वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू 21% बढ़कर 9466.58 करोड़ हो गया
पूरे वित्त वर्ष 24 में मझगॉन डॉक का रेवेन्यू यानी आय 21% बढ़कर 9466.58 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू 7827.18 था। वहीं, चौथी तिमाही में रेवेन्यू 50% बढ़कर 3,103.6 करोड़ हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में रेवेन्यू ₹2,078.6 करोड़ था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक