अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में कपड़ा व्यापारी की गुमशुदगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोस्त ने ही पत्थर से कुचलकर व्यापारी की हत्या कर दी थी। उधारी के पैसा न देने पर दोस्त ने हत्याकांड काे अंजाम दिया और उसके शव को खंडहर नुमा मकान के सेप्टिक टैंक में छुपाकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है और उसके निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया गया है।
10 अप्रैल से था लापता
दरअसल, 10 अप्रैल से कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी लापता थे। परिजनों ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई थी, लेकिन पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल रहे थे। आखिरकार इस मामले सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने एसआईटी टीम गठित की। पुलिस व्यापारी के कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो आखिरी लोकेशन बगहा में मिली और आखिरी कॉल संदीप गौतम का होना पाया गया।
उधारी के पैसे नहीं देने पर हत्या
पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप को शिमला से गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जूर्म कबूल किया और उसके निशानदेही पर शव को सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने व्यापारी की बाइक पन्ना जिले के सामुदायिक क्रेंद्र से लावारिस हालत में बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह कर्ज से परेशान था। उसने व्यापारी से उधार के ढाई लाख मांगे, लेकिन उसने उधारी के पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज संदीप ने गुस्से में आकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव सेप्टिक टैंक में छुपा दिया।
250 शहर के खंगाले गए सीसीटीवी
इस मामले में पुलिस ने पिछले डेढ़ माह में करीब ढाई सौ शहर के सीसीटीवी कैमरे बलेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सतना पुलिस की अलग-अलग टीम पांच राज्यों में आरोपी की तलाश करती रही। वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक