कुशीनगर. सबया निवासी युवक की मंगलवार को मुंबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. होटल संचालक पर युवक की हत्या कराने का आरोप लगाकर परिजनों और हजारों की संख्या में ग्रामीण शव रखकर कसया देवरिया मार्ग को जाम किया.
नगर के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर सबया निवासी रमायन निषाद ने तहरीर दी है कि गांव के ही किशोर निषाद अपनी पत्नी के नाम से कुशीनगर में होटल चलाता है. इसका मुंबई में भी कारोबार है. होटल संचालक से उनका जमीन का विवाद है. उनका पुत्र संतोष कुमार निषाद (30) विदेश जाने के लिए 20 मई को पासपोर्ट जमा करने मुंबई गया था. आरोप है कि वहां मंगलवार को होटल संचालक ने संतोष कुमार निषाद की हत्या करा दी.
इसे भी पढ़ें – UP News : फोन पर हुई किसी से कहासुनी, फिर GNM की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कसया थाना क्षेत्र के रामाभार पुल के पास देवरिया कसया मार्ग घंटो से जाम है. ग्रामीणों की माने तो विदेश कमाने के लिए मुंबई ऑफिस में पासपोर्ट लगाने युवक गया था. बहुत दिनों से होटल संचालक जान से मरवाने का धमकी दे रहा था. सुबह से रोड जाम लगने से गाड़ियों की लगी लंबी कतारें लगी हुई है. अपनी मांग को लेकर ग्रामीण जाम लगा रखे हैं. वहीं प्रशासन लोगों को मनाने में लगा हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक