इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से बुजुर्ग की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। बीमार चाचा का आरोप है कि भतीजे ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर और इलाज करवाने के बहाने से पेपर में अंगूठा लगवा लिया। अब पीड़ित बुजुर्ग ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, यह पूरा मामला अजयगढ़ के ग्राम पाठा का है। आज गुरुवार को 90 वर्षीय बुजुर्ग बदन सिंह यादव अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ एसडीएम कार्यालय रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचे। बुजुर्ग ने बताया कि भतीजे ने उनके साथ फ्रॉड किया है। वह इलाज कराने के बहाने ले गया और मेरी जमीन की रजिस्ट्री अपने करवा ली। बुजुर्ग की मानें तो वह अक्सर बीमार रहते हैं।
पीड़ित का आरोप है कि इलाज कराने के बहाने भतीजा खड़क सिंह पन्ना ले गया और जूस में नशीली दवाई मिलाकर पिला दी। फिर कहा कि डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं। पहले इस फार्म में अंगूठा लगाओ। बिना जानकारी के भतीजे ने रजिस्ट्रार कार्यालय में बुजुर्ग से अंगूठा लगवा लिया और रजिस्ट्रार के सामने उससे हां-हां कहलावाता रहा।
पीड़ित का कहना है कि उसकी 6 बीघा जमीन धोखा देकर भतीजे ने अपने नाम करवा लिया है। वहीं अब एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक