अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई पंचायत-3 वेब सीरीज ने लोगों को प्रभावित किया है, सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है।
साथ ही चर्चा एक ऐसे किरदार की भी है, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान किया। किरदार का नाम भूषण है, जिसे बनराकस भी कहा जाता है।
बनराकस का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम दुर्गेश कुमार है। दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।
उनके पिता डॉ. हरिकृष्ण चौधरी दरभंगा, बिहार के सीएम आर्ट्स कॉलेज में कॉमर्स के प्रोफेसर रहे हैं। वे चाह रहे थे कि दुर्गेश पढ़ाई करके इंजीनियर बने।
दुर्गेश के बड़े भाई डॉ. शिवशक्ति चौधरी यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आ गए। दुर्गेश भी उनके साथ 2001 में दिल्ली आए।
दुर्गेश ने व्यक्तित्व विकास के लिए अजय कटारिया के उद्देश्य थिएटर ग्रुप में दाखिला लिया। वहां उन्होंने 50 दिन तक अभिनय, भाव प्रकटन, आत्मविश्वास और तमाम दूसरी बारीकियां सीखीं।
दुर्गेश कुमार थियेटर के साथ-साथ इंजीनियरिंग की भी तैयारी कर रहे थे। लेकिन तीन बार परीक्षा देकर भी वे फेल रहे।
2008 में उनका चुनाव एनएसडी में हो गया। इम्तियाज अली ने उन्हें 'हाइवे' के लिए चुन लिया और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।