शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में दलित युवती से हुई घटना को लेकर कांग्रेस (MP Congress) ने जांच दल का गठन किया गया है। 9 सदस्यीय टीम घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद कांग्रेस नेता प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपेंगे।
एमपी कांग्रेस ने सागर के बरोदिया गांव में हुई घटना को लेकर जांच टीम बनाई है। जिसमें पूर्व मंत्री बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया, सोहन वाल्मीकि, झूमा सोलंकी, नारायण पट्ठा सहित 9 नेता शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल बरोदिया गांव पहुंचकर दलित परिवार के साथ हुई घटना की रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट तैयार करने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जांच दल सीएम मोहन से मुलाकात करेगा। कांग्रेस पार्टी जांच दल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
इधर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने सोशल साइट पर भूपेंद्र सिंह का वीडियो शेयर कर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। दिग्गी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- कुछ समय पूर्व भूपेन्द्र सिंह जी ने स्व अंजना अहिरवार व उसके काका मोहन अहिरवार को नितिन अहिरवार हत्या प्रकरण में समझौता कराने के लिये अपने निवास खुरई बुलाया था। ज़रा सुनिए उन्होनें किस फ़िल्मी अन्दाज़ में पीड़ित परिवार को “समझाया”। उन्हें बैठने के लिए तक भी नहीं कहा। आज मुख्य मंत्री जी इन्हें साथ ले जा कर शायद अच्छे ढंग से “समझा” कर ही आये होंगे। देखते हैं।
ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला सागर जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नोनागिर गांव का है। जहां पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित युवती के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी। इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
ये भी पढ़ें
- सागर की घटना पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा: कहा- दलित परिवार के साथ भाजपा नेताओं ने जो किया वो सोच कर ही मन पीड़ा और क्रोध से भर गया
- Sagar घटना पर बोले CM मोहन- मैं खुद सागर जा रहा हूं, मृतक के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति
- MP में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या: बीच बचाव करने आई मां को भी पीटा, 9 लोगों पर केस दर्ज, कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई टीम
- सागर में दलित युवक की हत्या: भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, प्रशासन ने पीड़ित पक्ष की मांगे मानी
- बहन से छेड़छाड़, भाई की हत्या: पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य फरार की तलाश जारी
- सागर में दलित युवक की हत्या मामले में सियासत: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने सरकार को घेरा, ट्विटर पर लिखा- अत्याचार का प्रयोगशाला बन गया एमपी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक