शिवम मिश्रा, रायपुर. रायपुर कोर्ट में आज उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब पांच सौ करोड़ के कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी पीले धोती और कुर्ता पहनकर पहुंचे. इतना ही नहीं उसने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया. वहीं कभी क्लीन शेव में रहने वाले आईएएस रहे समीर विश्नोई लंबी दाड़ी में दिखाई दिए. कोर्ट में तिवारी का पहनावा चर्चा का विषय रहा. लोग तरह-तरह के सवाल या तंज कसते दिखे. कई लोग मजा भी लेते रहे.

पहनावे को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सूर्यकांत तिवारी से सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, अपनी ग्रह दशाओं को सुधारने के लिए ऐसा पोशाक पहना है. वैसे प्रत्येक गुरुवार को मैं पिला वस्त्र ही धारण करता हूं.

इसे भी पढ़ें – कोयला घोटाला : 4 दिन की EOW रिमांड पर सूर्यकांत और निलंबित IAS विश्नोई

बता दें कि पांच सौ करोड़ के कोल स्कैम के आरोपी सूर्यकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई आज कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें चार दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा गया. कोयले की लेवी में घोटाला कर मोटी कमाई करने वाला सूर्यकांत तिवारी लंबे समय से जेल में है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकांत तिवारी लेवी के रुपयों से पॉलिटिकल फंडिंग करता था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक