भोपाल। MP TOP NEWS: सीएम मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश में चनावी सभा में हुंकार भरा। विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उज्जैन के महाकाल मंदिर से फिर मारपीट का मामला सामने आया है। सागर में दलित युवती से हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर (MP TOP NEWS)…

‘मथुरा वाले ने क्या बिगाड़ा है’: UP में गरजे CM मोहन, कहा- 60 साल कांग्रेस की सरकार को जनता समझ चुकी

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार के आखिरी दिन उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि 60 साल कांग्रेस की सरकार को देखा, जनता समझ चुकी है। CM ने कहा कि मथुरा वाले ने क्या बिगाड़ा है, अबकी बार हमारा सबका वोट कन्हैया के मुस्कुराने का है। आपके वोट से फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। पढ़े पूरी खबर

एमपी विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। एमपी मानसून सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। डॉ मोहन यादव की सरकार का पहला पूर्ण बजट (Mohan Government Budget 2024) पेश होगा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चलते इस बार मानसून सत्र में बजट पेश किया जाएगा। सरकार सत्र के दौरान आधा दर्जन विधेयक भी मंजूरी के लिए लाएगी। पढ़े पूरी खबर

MP में अब किसानों को मिलेंगे ई-रुपी

किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश में अब किसानों को सरकारी अनुदान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें ई-रुपी की सुविधा दी जाएगी। इसके माध्यम से उन्हें अनुदान राशि मिलेगी। वहीं अनुदान वाली योजनाओं से बीज, खाद या फिर उपकरण खरीदने के लिए किसान के नाम से ही ई-रुपी जारी होगा। जिसके चलते जब भी किसान बीज या खाद लेने जाएगा तो सहकारी समिति या फिर अधिकृत विक्रेता को ई-रुपी वाउचर बताएगा। बीज खरीदने पर तत्काल विक्रेता के खाते में अनुदान राशि पहुंचेगी। पढ़े पूरी खबर

ज्ञानगंगा स्कूल में दुष्कर्म का मामला: आरोपी मिनीराज मोदी की जमानत याचिका खारिज

राजधानी भोपाल (Bhopal) के बहुचर्चित ज्ञानगंगा स्कूल (Gyanganga School) में छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी की जमानत खारिज कर दी गई है। हाईकोर्ट ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मिनीराज मोदी की जमानत याचिका निरस्त कर दी। भोपाल जिला कोर्ट से भी आरोपी की जमानत खारिज हुई थी। मिसरोद पुलिस ने आरोपी को पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार किया था। पढ़े पूरी खबर

शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला: दोषी अधिकारियों पर FIR के निर्देश

मध्य प्रदेश के गुना के चांचौड़ा इलाके में शिक्षा विभाग में  1 करोड़ 43 लाख 42 हजार 224 रुपए का घोटाला सामने आया था। इस मामले में दोषियों से 82 लाख 4 हजार 224 रुपए की रिकवरी हो गई है। वहीं 60 लाख 90 हजार 797 रुपए की राशि अभी भी बाकी है। जिसकी जांच जारी है। वहीं  जांच में दोषी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर भी FIR के निर्देश दिए गए है। बता दें कि जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों पर पहले निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई की जा चुकी है। पढ़े पूरी खबर

MP Nursing College Scam: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन

मध्यप्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले की जांच जारी है।  हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच में अनफिट पाए गए 66 कॉलेजों पर राज्य सरकार ने ताला जड़ दिया है। वहीं जांच के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद सरकार और सख्त हो गई है। पढ़े पूरी खबर

केदारनाथ दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी

मध्य प्रदेश में ठगी-धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर सामने आया है। जहां हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर

महाकाल मंदिर में फिर मारपीट

ज्‍योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. मंदिर में बुधवार की रात श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में हाथापाई हो गई. निर्माल्य गेट पर हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. पढ़े पूरी खबर

सागर घटना को लेकर कांग्रेस ने किया जांच दल का गठन

मध्य प्रदेश के सागर में दलित युवती से हुई घटना को लेकर कांग्रेस (MP Congress) ने जांच दल का गठन किया गया है। 9 सदस्यीय टीम घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद कांग्रेस नेता प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपेंगे। पढ़े पूरी खबर

डिप्टी सीएम के गृह जिले में डॉक्टरों की मनमानी

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के गृह जिले रीवा में शासकीय अस्पतालों की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है। इलाज के नाम पर यहां लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। आज फिर रीवा के एक अस्पताल ने एक महिला जान चली गई। चिकित्सकों की लापरवाही से न सिर्फ एक निर्दोष महिला की मौत हो गई, बल्कि दो दिन के नवजात बच्चे के सिर से मां का साया भी उठ गया। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: पति पत्नी का शव संदिग्ध अवस्था में घर में मिलाः दोनों के गले में फंदे और चोट के निशान, हत्या या आत्महत्या ?

6 डीएड-बीएड कॉलेज संचालकों पर FIR

 ग्वालियर जिले में फर्जी दस्तावेज के जरिये मान्यता हासिल कर डीएड-बीएड काॅलेज संचालन करने पर STF ने बड़ा एक्शन लिया है। ग्वालियर चंबल अंचल के छह काॅलेज संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। (STF) एसटीएफ ने जांच कर FIR दर्ज की है। पढ़े पूरी खबर

नवविवाहिता से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां शौच के लिए घर के बाहर निकली नवविवाहिता महिला से उसके ही पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: नाबालिग से हैवानियत: वहशी ने अपनी पत्नी और मां के सामने किया रेप, घर में घुसकर लूटी अस्मत

कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवेकानंद रॉक में ध्यान लगाने को लेकर देशभर में सियासत के बीच कांग्रेस नेता के समर्थन से मध्यप्रदेश में भी सियासी बवाल मच गया है। अपने बेबाक राय और पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ खुलकर अपनी राय व्यक्त करने वाले कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। पढ़े पूरी खबर

नवजात बच्ची को सुनसान जगह फेंक भागा परिवार

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी परिवार बच्ची के जन्म लेते ही उसे सुनसान इलाके में छोड़ कर भाग गया। कलयुगी परिवार ने फेंकने से पहले यह भी नहीं सोचा की नवजात बच्ची को कीड़े मकोड़े काट कर नुकसान पहुंचा सकते हैं या गली के कुत्ते उसे नोच कर खा जायेंगे। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H