मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले एक बार फिर अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफिया अपनी गुंडागर्दी से दहशत फैलाने में लगे हुए हैं. वहीं जिले में अवैध नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. इस कारोबार से जुड़े अपराधियों के हौसले भी काफी बुलंद है. क्योंकि उनके साथ दुर्ग पुलिस से कुछ सहयोगी उनका अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे हैं. यह आरोप दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित सुमित भारती और उनके परिवार ने लगाया है.

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनके मोहल्ले दुर्ग के पोटिया स्थित कुंदरा पारा वार्ड में शराब गांजे सहित अन्य नशे के कारोबार में पिछले 10 वर्षों से लिप्त सतीश ठाकुर और उनके परिवार का काफी आतंक है. इसके खिलाफ उसने दुर्ग पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी जानकारी थाने के किसी जवान ने सतीश ठाकुर को दे दी. इसके बाद सतीश ठाकुर अपने परिवार के लोग के साथ कल सुमित और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उसका सिर फट गया. जिसका डॉक्टरी मुलाहिजा किया जा चुका है और पीड़ित की बहन के साथ मौके पर छेड़खानी भी की गई है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की. मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया है.