राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हट सकता है। बताया जा रहा है कि 15 दिन के लिए प्रतिबंध खोला जा सकता है। गंभीर बीमारी और प्रशासनिक स्थानांतरण को प्राथमिकता मिल सकती है। साथ ही तबादलों के लिए नई नीति जारी की जाएगी। इसके लिए कैबिनेट में तबादले से प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। तबादला नीति भी कैबिनेट में लाई जाएगी। 

बड़ी खबरः बाप बेटे के हत्या के आरोपी ने नाटकीय अंदाज में किया सरेंडर, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा

जानकारी के मुताबिक तबादलों को लेकर विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन तबादलों से अलग मंत्रालय से लेकर जिलों में भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी। 

बोरवेल खुला छोड़ने पर होगी अब कार्रवाई: कड़े कानून को लाने की तैयारी में सरकार, अबतक हो चुके हैं इतने हादसे

मंत्रालय में आला अफसरों के विभाग बदलेंगे। वहीं जिलों में भी बड़े स्तर पर फेरबदल होंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तबादलों पर प्रतिबंध लग गया था। चुनाव कार्य में संलग्न 65 हजार बूथ लेवल आफिसर, कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत कई संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादला सरकार बिना चुनाव आयोग की अनुमति नहीं कर सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H