Deaths due to extreme heat: पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारत में हीटवेव का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गर्मी और हीटवेव की वजह से लोग परेशान है. इधर, उत्तर प्रदेश में हीटवेव (Heat Wave Death) से 23 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिले में ही सात लोगों की मौत हो गई. कौशांबी में 6 और जौनपुर में 7 लोग हीटवेव का शिकार होकर अपनी जान गवां बैठे.
कौशांबी में Heat Wave से 6 की मौत
कौशांबी में 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में मौत से हड़कंप मच गया है. वहीं जौनपुर में प्रचंड भीषण गर्मी के चलते 7 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि इन सभी की मौत लू लगने से हुई.
Heat Wave से हमीरपुर में दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले में भी लू लगने से 2 चरवाहों की मौत हो गई. जो ग्राम भैंसता व बम्हरौली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि हमीरपुर और महोबा जिले में हीटवेव के चलते अबतक कई लोगों की मौत हो गई चुकी है. इधर, अमेठी में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में हो रही मौतों को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जबकि डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शासन-प्रशासन ने भी लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक