नौतपा में मध्यप्रदेश के कई जिलों में कूलर भी जवाब देने लगे हैं। बुंदेलखंड की पहाड़ियां भट्टी जैसी तप रही हैं, लेकिन 500 साल का वास्तु अभी भी शीतलता दे रहा है।

बुंदेला राजाओं ने 500 साल पहले ओरछा को राजधानी बनाई और आधुनिक तरीके से बसाया। गर्मी में राहत के लिए प्राकृतिक एयर कंडीशन कमरे बनाए। 

खास बात यह है कि यहां शहर की तुलना में 15 डिग्री तक कम तापमान रहता है। दरअसल, राजा महल में बने कमरों के संरचना ऐसी है कि वो इन कमरों को वातानुकूलित रखती है।

इन कमरों में अंडरग्राउंड टावरनुमा पिलर हैं जिनसे आने वाली हवा नीचे आते आते एकदम शीतल हो जाती है।

साथ ही कुछ बनावट इस प्रकार की है कि हवा के अलावा धूल मिट्टी और बरसात का पानी भी इनके भीतर नहीं आ पाता। सिर्फ ठंडक का एहसास मिलता है।