रेनू अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो व्यक्ति और एक किशोर सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जारी किया संदेश, कहा- ‘उनका जीवन हमारे लिए आदर्श’

मामला कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम साल खेड़ा का है। जहां देर रात अचानक बाइक सामने आ गई और कार अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण कार कुएं में जा गिरी।आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो वो तुंरत घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर 2 व्यक्ति और 5 वर्षीय बच्चे को बाहर निकाला। तीनों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

छत पर मिली पति की लाश, आधे घंटे बाद पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गई पत्नी, जांच में जुटी पुलिस 

बताया जा रहा है कि दिनेश पिता राधेश्याम मुजाल्दा, उनका 5 वर्षीय बेटा और उनके एक मित्र सालखेड़ा पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित हो कर कुएं में गिर गई। घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H