यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। देपालपुर के सगड़ोद गांव में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। गांव में करीब 50 लोग डेंगू की चपेट में हैं। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी और SDM भी टीम के साथ सगड़ोद गांव पहुंचे। जहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया।

बड़ी खबरः SDM पर लगा 25 हजार रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

गांव में साफ-सफाई और दवा छिड़काव के आदेश

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्रामीणों से मुलाकात की। अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से गांव में साफ-सफाई और दवाई छिड़काव के आदेश दिए। आदेश के अनुसार गांव में प्रतिदिन फॉगिंग कराना होगा। इस चुनौती से निपटने आशा और एएनएम कार्यकर्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आशा और एएनएम कार्यकर्ता गली-गली जाकर सर्वे कर रही है। डेंगू की रोकथाम से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H