चंडीगढ़. फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव आचार संहिता को सही ढंग से लागू न कराने वाले फतेहगढ़ चूड़ियां के बीडीपीओ (ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी) सहित 6 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर-कम- जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई की है. इनमें परगट सिंह बीडीपीओ, कुलजिंदर सिंह गांव विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
आयोग को फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइले लगवाई जा रही हैं जोकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस बारे आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया.
यह टाइले पार्क में रखने वाले प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी को लिखा गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के डायरैक्टर को ओम प्रकाश (प्रबंधक कम- वीडीओ) और कुलदीप सिंह (पंचायत सचिव) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता को लागू न करवा सकने के लिए निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. इसी तरह फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव बद्दोवाल कलां में सीमेंट के बैंच बांटने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गांव के ही दिलबाग सिंह और सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- स्तन कैंसर की पहचान में AI की बड़ी सफलता, स्क्रीनिंग सटीकता में 17% से अधिक सुधार
- बजाज पल्सर RS200 2025 लॉन्च, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ कीमत ₹1,84,115
- Delhi Election 2025: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन
- Flipkart रिपब्लिक डे सेल में iPhone 16 Plus पर बड़ी छूट: अभी भी शानदार डील का मौका
- CES 2025 में Honda 0 सैलून और Honda 0 SUV प्रोटोटाइप हुआ पेश, जानें क्या होगा खास…