Rajasthan News: राजस्थान में बिजली कटौती और पेयजल संकट के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए।

दरअसल शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश में पानी बिजली और हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने के दौरे पर गए प्रभारी सचिवों के साथ सीएम ने सचिवालय में हाई लेवल की। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी सचिवों से फीडबैक लिया है।

साथ ही मुख्य सचिव से ज़िलों के दौरे पर नहीं जाने वाले और किसने नाइट स्टे नहीं करने वाले अधिकारियों की भी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की पीड़ा को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों को अपने लक्ष्य तय करने होंगे और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास भी करने होंगे।

इस बैठक में सीएस, एसीएस और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी सचिवालय में जुड़े हैं जबकि संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर और जिला एसपी स्तर के अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें