शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेनी सागर डैम में हजारों की तादाद में मछलियों की अचानक मरने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और पानी कम होने की वजह से मछलियों की मौत हुई है। फिलहाल मछलियों की मौत किस वजह से हुई, यह जांच का विषय है।  

सूर्य नहीं आग की लपटों से जागे ग्रामीण: दो मकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

वहीं मछली पालक किसानों ने कहा कि डैम में पानी कम होने की वजह से हजारों मछलियों की मौत हुई है। मछुआरों के अनुसार लगातार सिंचाई के लिए डैम का पानी उपयोग में लिए जाने के कारण जलस्तर निम्न स्तर पर पहुंच गया है। लिहाजा कम पानी की वजह से मछलियां तड़प-तड़प कर मरी है।  

गर्मी से पक्षियों का भी हाल बेहाल: हीट स्ट्रोक से सैकड़ों चमगादड़ों की हुई मौत, कलेक्टर ने की ये अपील

मामला राजनगर तहसील मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमीठा का है। मौसम विभाग की माने तो खजुराहो का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। मछलियों की मौत की यह भी एक वजह हो सकती है। फिलहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H