हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से भी किसी इंसान की जिंदगी में धन-वैभव आते हैं.

यही कारण है कि लोग नियमित मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि अगर नियमित विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा की जाए तो उनकी कृपा प्राप्त होती है.

हालांकि शास्त्रों में इस बात का भी जिक्र है कि किन वजहों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की नाराजगी का जीवन पर बुरा असर पड़ता है.

शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक धन का अपव्यय मां लक्ष्मी नाराजगी का कारण बनता है. वैसे लोग जो धन आने पर बिना सोच समझकर इसका अपव्यय करते हैं, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से नाराज हो जाती हैं.

पौराणिक मान्यता के मुताबिक धन का लोभ करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. मां लक्ष्मी उन लोगों पर अपनी कृपा दृष्टि नहीं रखती हैं जो दूसरों के धन को लालच की नजर से देखते हैं.

शास्त्रों का जानकार बताते हैं कि मां लक्ष्मी के रुष्ट होने से सुख-चैन छिन जाता है. मां लक्ष्मी ऐसे लोगों का पास एक क्षण भी रहना पसंद नहीं करती हैं.