Punjab Loksabha Election 2024: चंडीगढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर आज पंजाब के 2.14 करोड़ लोग लोकतंत्र के पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक होगा. इसमें 1.12 करोड़ पुरुष व 1.1 के करीब महिलाएं हैं. 18 से 19 साल के बीच के वोटरों की संख्या 5.38 लाख है. जोकि पहली बार मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, चुनाव में 70 हजार पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें 5694 संवेदनशील हैं. सारे पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. कई जगह 6 हजार से अधिक जगह पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. पिछले चुनाव मतदान का ग्राफ 65 फीसदी था, जोकि नेशनल एवरेज से भी नीचे था. ऐसे में इस बार इसका टारगेट 70 फीसदी से अधिक रखा गया है.

2 लाख 60 हजार कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर

चुनाव में 2.60 लाख कर्मचारी प्रदेश भर में ड्यूटी करेंगे. इसमें पोलिंग स्टाफ 1.20 लाख हैं. जबकि सिक्योरिटी पर्सनल 70 हजार लगाए गए है. इसमें पुलिस, होम गार्ड व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान है. इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, ड्राइवर कंडक्टर व अन्य सहायक स्टाफ 50 हजार व डीईओ, सीईओ स्टाफ 25 हजार है. वहीं, दस हजार चाहन चुनाव में प्रयोग कर रहे है. जिनमें जीपीएस लगे हुए है.

पोलिंग स्टेशनों पर प्रबंध पूरे

प्रदेश भर में 1076 मॉडल पोलिंग स्टेशन, ग्रीन पोलिंग स्टेशन 115, पिक पोलिंग स्टेशन 165, यूथ मैनेजमेंट पोलिंग स्टेशन 99 व पीडब्लयूडी पोलिंग स्टेशन 101 बनाए गए हैं. सारे पोलिंग स्टेशन पर लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी. प्रत्येक घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. पोलिंग स्टेशन पर लोगों को पानी, बैठने का इंतजाम, कूलर और पंखों का इंतजाम मिलेगा. सभी पोलिंग बूथ पर छबील, मेडिकल किट का इंतजाम किया है.

हर पेट्रोलिंग पार्टी पर ऑनलाइन नजर

पुलिस की तरफ से जरूरी लोकेशन पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा हर जिले में पुलिस ने तीन से चार रिजर्व पार्टियां रखी हैं. जिन्हें कहीं भी जरूरत पड़ने पर प्रयोग किया जा सकता है. हर पुलिस स्टेशन में तीन पेट्रोलिंग पार्टियां रहेगी. 2098 जोन में पूरे इलाके को बांटा है. इसके अलावा 12 हजार वायरलेस सेट लगाया गए है. जिसमें हर एरिया में वायरलेस कनेक्टिविटी है. 206 इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं. पेट्रोलिंग विजुअल अरेंजमेंट किया. सारे पेट्रोलिंग स्टेशन को मैप में कर दिया है. जिओ फेसिंग की गई है. हर पेट्रोलिंग पार्टी कनेक्ट रहेगी. हर पेट्रोलिंग पार्टी के पास टैब रहेगा. अधिकारी उन्हें देख पाएंगे.