नई दिल्ली . एम्स दिल्ली में इलाज के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग की दिक्कत से निजात मिलने वाली है. अस्पताल अब वैलेट पार्किंग सेवा उपलब्ध कराने जा रहा है. एम्स परिसर में पहुंचने के बाद गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करने और लाने के लिए कर्मी तैनात किए जाएंगे. एम्स प्रशासन के मुताबिक, यह सेवा मुफ्त नहीं होगी. इसके लिए अभी शुल्क का निर्धारण किया जाना बाकी है.

एम्स कैंपस में अभी बाहर से आने वाले लोगों के लिए ओपीडी ब्लॉक के पास बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. संस्थान का परिसर इतना बड़ा है कि कई बार लोगों को पार्किंग में गाड़ी छोड़ने के बाद एक से दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है. गाड़ी पार्क करने और बाहर निकलने में काफी समय लगता है. इसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने जिन जगह को वैलेट पार्किंग के लिए चुना है उनमें आपातकालीन, ओपीडी और मुख्य अस्पताल के प्रमुख प्रवेश बिंदु, प्रत्येक ब्लॉक और केंद्र शामिल हैं. इससे लोगों को राहत मिलेगी.