डायमंड से भरा है ये आइसलैंड, क्या आप जानते हैं इसका नाम...

धरती पर कई विचित्र चीजें हैं जो वैज्ञानिकों को भी आश्चर्य में डाल देती हैं.

इन्हीं में से एक है डायमंड आइसलैंड. ये आइसलैंड हर बार नया सा प्रतीत होता है.

खास बात ये है कि ये बीच हर दिन एक जैसा नहीं दिखता.

बता दें कि डायमंड बीच काली रेत की एक पट्टी है, जो ब्रीडेमरकुर्संडूर ग्लेशियर मैदान से संबंधित है.

ये आइसलैंड के दक्षिणी तट पर जोकुलसरलोन ग्लेशियर लैगून के पास मौजूद है.

देश की राजधानी से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित, यह बीच आइसलैंड में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली जगहों में से एक है.

कुलसरलोन ग्लेशियर लैगून बर्फ के विशाल टुकड़ों से भरा हुआ है जो ब्रीडेमरकुरसंडूर से अलग हो गए हैं

Lok Sabha Election: पहले मतदान फिर मां अंतिम संस्कार…