लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान आज सायं 6 बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एग्जिट पोल आएंगे. इस बीच खबर यह है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए कुछ देर में वह सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली पहुंचेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर दोपहर 2 बजे इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी शामिल होंगे.
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
जानकारी के अनुसार, इंडिया गठबंधन की इस मीटिंग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता हिस्सा लेंगे. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी, लेकिन वे अपना प्रतिनिधि भेजेंगी.
राघव चड्ढा ने क्या कहा?
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पंजाब में अपना वोट डालने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, “आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के सभी लोग उस बैठक में हिस्सा लेंगे”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक